धनगर धर्मांतरण रोको
कल्पतरु २४ दिसम्बर २०१४ एत्मादपुर। गढ़ी संपत में धम परिवतन का मामला उछलने के बाद धनगर समाज सक्रिय हुआ है। पदाधिकारी गांव की ओर दौड़ पड़े हैं। मंगलवार को प्रांतीय धनगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जेपी धनगर प्रतिनिधिमंडल के साथ गढ़ी सम्पत पहुंचे। रामवती से मुलाकात की। जेपी धनगर ने रामवती और उसके पति बनी सिंह से घर जाकर मुलाकात की। रामवती से बातचीत के बाद धनगर ने कहा कि सपा सरकार धनगर जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रही है। इससे धनगर समाज परेशान है। समाज के लोग भटकने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उनको बरगलाया जा रहा है। यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सत्संग सभा में जाने वाले प्रत्येक धनगर परिवार ने हिंदू धम में पूण आस्था व्यक्त की है। जेपी धनगर ने बताया कि उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य लाभ के लिए वह किसी भी सत्संग सभा में जाएं, लेकिन अपने मूल हिंदू धम को त्यागने के बारे में सोचें भी नहीं। दौरा करने वालों में शिरोमणि सिंह, राधेश्याम धनगर, डा. बीके धनगर, गुलाब सिंह, सुंदर सिंह प्रधान, ललित धनगर, नरेंद्र धनगर, नवनीत, विजय सिंह, जगदीश प्रसाद सुरेश धनगर आदि थे
Comments
Post a Comment