क्षति(Sanskrit) {Kshati} = INJURY=चोट (Hindi)


ब्रह्म का मतलब है ब्रह्माण्ड I ब्रह्माण्ड सर्वोच्च तत्व है I मनुष्य का मस्तिष्क सर्वोच्च तत्व है इसलिए मस्तिष्क को ब्रह्म कहा गया I संस्कृत में ब्राह्मण शब्द किसी व्यक्ति के लिये नहीं हैI ब्राह्मण के लिये विप्र शब्द है I
क्षति से जो रक्षा करता है वो क्षत्रिय है I बांह मनुष्य की रक्षा करती है इसलिए बांह क्षत्रिय है I
वैश्य का संस्कृत में अर्थ है संचय करनाI पेट संचय करता है इसलिए पेट को वैश्य कहा गया ना कि वैश्य भगवान की पेट से निकलें है I
शुद्र का संस्कृत में अर्थ है दौड़ना I पैर दौड़ने का काम करता है इसलिए पैर को शुद्र कहा गयाI

Comments

Popular posts from this blog

धनगर समाजातील आडनावे-

List of Hatkar clans

About 108 clans(108 कुळ/कुल) of Dhangars and 22 sub castes (22 पोट जाती).