घुमंतू हूण जाति (हूण नोमेडिक ट्राइब/इंडो-ईरानियन्स)
घुमंतू हूण जाति (हूण नोमेडिक ट्राइब/इंडो-ईरानियन्स)
घुमंतू योद्धा "अटिला द हूण":हंगरी देश के संस्थापक
अटिला का जन्म मध्य एशिया की आदिवासी और मेषपाल "हूण"नाम की जाती में ईसा.४०० में हुआ था।अटिला ने मेषपाल "हूण" जाती को संघटित करके उन्हें "हंगरी"(हूण-गुर्जर) देश के रूप में उभर लाया है। अटिला ने शक्तिशाली "रोम" साम्राज्य को हिलाया था।अटिला हंगरी देश का "नेशनल हीरो" है।
घुमंतू योद्धा "अटिला द हूण":हंगरी देश के संस्थापक
अटिला का जन्म मध्य एशिया की आदिवासी और मेषपाल "हूण"नाम की जाती में ईसा.४०० में हुआ था।अटिला ने मेषपाल "हूण" जाती को संघटित करके उन्हें "हंगरी"(हूण-गुर्जर) देश के रूप में उभर लाया है। अटिला ने शक्तिशाली "रोम" साम्राज्य को हिलाया था।अटिला हंगरी देश का "नेशनल हीरो" है।
पूर्वी रोमन सम्राट् थियोडोसियस द्वितीय की पोती हांनारिया को, दरबार के एक कर्मचारी पर मोहित होने के कारण बन्दी बनाया गया था। उस लड़की ने निराश होकर अपनी अंगूठी अत्तीला को भेजी तथा अपने को मुक्त कराने और पति बनने की प्रार्थना की। अत्तीला तुरन्त दक्षिण की ओर बढ़ा और कांस्टेंटीपल के निकट पहुंच गया। इतिहासज्ञ गिब्बन के अनुसार उसने अपनी सफलता में ७० नगर नष्ट कर दिए। रोमन सम्राट् ने उससे बहुमूल्य शान्ति-सन्धि करनी पड़ी। अत्तीला हांनारिया को अपनी दुल्हन समझता रहा। उसने अगले आक्रमण के लिये बहाने के रूप में उस सम्बन्ध को कायम रखा। सम्राट् को एक और सन्धि करने के लिये विवश कर दिया गया। अतः सम्राट् थियोडोसियस ने अपनी पौती हांनारिया का डोला अत्तीला को दे दिया।
सम्राट् ने अत्तीला के कैम्प में अपना एक राजदूत भेजा जिसके साथ एक साहित्यकार प्रिस्कस भी गया। उसने अत्तीला के कैम्प में जो कुछ देखा उसका एक विस्तृत विवरण लिखा। वह लिखता है कि “अत्तीला शराब के स्थान पर मधुपानीय, अनाज के प्रति बाजरा तथा शुद्ध पानी या जौ के पानी का सेवन करता था। उसकी राजधानी एक बहुत विस्तृत कैम्प के रूप में थी। उसमें रोमन नमूने का एक स्नानघर तथा पत्थर की बनी हुई एक कोठी थी। अधिकतर लोग झोंपड़ियों तथा तम्बुओं में रहते थे। अत्तीला तथा उसके प्रमुख नेता अपनी पत्नियों एवं मन्त्रियों के साथ लकड़ी के महलों में रहते थे।
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=864046843727732&set=a.267277083404714.64323.100003672720193&type=3
Comments
Post a Comment