History of foundation of the great "median" and "Persian" empire
History of foundation of the great "median" and "Persian" empire
"मीडियन" और "पर्शियन" साम्राज्य की स्थापना का घटनाक्रम
ईसा.पूर्व ६५०: "हवक्षत्र दि ग्रेट" द्वारा "असुर" साम्राज्य पर विजय के बाद मीदि साम्राज्य की स्थापना।उनके प्रमुख स्थान् मीढ़या को माध्य देश अथवा मीडिया कहा गया मेदा या मीडिया साम्राज्य बेबीलोन के सहयोगी साम्राज्यों में से एक था जो आर्याव्रत के पश्चिम स्थानो मे एक था जिसे माद्रा भी कहते थे।
"मीडियन" और "पर्शियन" साम्राज्य की स्थापना का घटनाक्रम
ईसा.पूर्व ६५०: "हवक्षत्र दि ग्रेट" द्वारा "असुर" साम्राज्य पर विजय के बाद मीदि साम्राज्य की स्थापना।उनके प्रमुख स्थान् मीढ़या को माध्य देश अथवा मीडिया कहा गया मेदा या मीडिया साम्राज्य बेबीलोन के सहयोगी साम्राज्यों में से एक था जो आर्याव्रत के पश्चिम स्थानो मे एक था जिसे माद्रा भी कहते थे।
ईसा.पूर्व ६०० : "सायरस दि ग्रेट"(कुरूश महान) द्वारा मीदि साम्राज्य के अपने ही नाना "अस्तायागस" को पराजित करके विश्व के पहले सबसे बड़े पर्शियन "अजमीढ़" साम्राज्य की स्थापना।सायरस लगबघ आधे विश्व का सम्राट था।
Comments
Post a Comment