Infosys के संस्थापक नारायणमूर्ति ने कहा ,मैं IIT के उन साढ़े तीन प्रतिशत SC, ST, OBC प्रोफ़ेसर्स के ज़िम्मेदार मानता हूँ जिनकी वजह से भारत में विज्ञान शिक्षा संस्थाओं का स्टैंडर्ड गिर गया है।
Infosys के संस्थापक नारायणमूर्ति ने कहा है कि देश में पिछले 60 साल में ऐसा कोई आविष्कार नहीं हुआ, जिसकी दुनिया में कोई चर्चा हुई हो। आपने खबर पढ़ी ही होगी।
मैं इसके लिए IIT के उन साढ़े तीन प्रतिशत SC, ST, OBC प्रोफ़ेसर्स के ज़िम्मेदार मानता हूँ जिनकी वजह से भारत में विज्ञान शिक्षा संस्थाओं का स्टैंडर्ड गिर गया है।
सही है मिस्टर नारायणमूर्ति?
Comments
Post a Comment