मोदी भी बनिया और केजरी भी बनिया ।

मोदी भी बनिया और केजरी भी बनिया । सभी विकल्प खत्म करके इन दो बनियों मे से ही एक को चुनने का गेम खेला जा रहा है । हार्दीक पटेल के आंदोलन मे हार्दीक पटेल तो अण्णा हजारे का रोल निभा रहा है । अण्णा के आंदोलन ने और रामदेव के आंदोलन ने आरएसएस ने यह सिद्ध कर दिया है की अब वो इस स्थिती मे है की किसी भी राह चलते आदमी को पकड कर नेता बना सकते है । वर्ना किसी २२ साल के लडके के पीछे पूरी मीडीया कैसे जाती है ? लालूप्रसाद यादव, कांशीरामजी, वामन मेश्रामजी जैसे नेताओं की लाखों की रॅलीया इस मीडीया को दिखती नही है । उन्हे जो नेता दिखते है, सिद्ध हुआ है की वह ब्राह्मणवादीयों के इशारे पर नाचनेवाले पपेट्स होते है ।

https://www.facebook.com/vinaykumar.madane/posts/699867010145717

Comments

Popular posts from this blog

धनगर समाजातील आडनावे-

List of Hatkar clans

About 108 clans(108 कुळ/कुल) of Dhangars and 22 sub castes (22 पोट जाती).