इतिहास तो अब बनाना है !
इतिहास तो अब बनाना है !
कोई कहता…
चंद्रगुप्त ही हमारा इतिहास है !
कोई कहता…
होलकर ही हमारा अतीत है !
तो कोई कहे…
होयसल राज हमारा गौरव है !
तो कोई कहता है….
विजयनगर के हम सम्राट है !
मैसुर के राजा हम, कुरुनाडू नरेश है !
तो कोई कहता है….
आर्याव्रत के महाराजाधिराज गुर्जर
सम्राट मिहिरभोज हमारी शान है !
चंद्रगुप्त ही हमारा इतिहास है !
कोई कहता…
होलकर ही हमारा अतीत है !
तो कोई कहे…
होयसल राज हमारा गौरव है !
तो कोई कहता है….
विजयनगर के हम सम्राट है !
मैसुर के राजा हम, कुरुनाडू नरेश है !
तो कोई कहता है….
आर्याव्रत के महाराजाधिराज गुर्जर
सम्राट मिहिरभोज हमारी शान है !
कोई कहता
....
महाक्षत्रप नहापाना क्षहरात(खरात)
हमारा स्वाभिमान है !
महाक्षत्रप नहापाना क्षहरात(खरात)
हमारा स्वाभिमान है !
अगर हमारा अतीत गौरवशाली है,
तो इतिहास हमारा गुम सा क्यों है ?
इतिहास मेरे समाज का क्या है ?
तो इतिहास हमारा गुम सा क्यों है ?
इतिहास मेरे समाज का क्या है ?
पुरखोने इतिहास बनाया था !
लिखनेवाला कोही और था !
इतिहास हम बनायेंगे, इतिहास हम लिखेंगे !!
लिखनेवाला कोही और था !
इतिहास हम बनायेंगे, इतिहास हम लिखेंगे !!
फुरसत में, हाँ…. फुरसत में,
कबर भी खोदेंगे, इतिहास भी ढूंढेग़े !
मुर्दे में एक बार फिर, जान भी हम फूकेंगे !
इतिहास में खोया हुवा हमारा नाम भी ढूंढेग़े !
फुरसत में, हाँ… फुरसत में ये सब हम जरुर करेंगे !!
अब समय आया है… हाँ, अब समय आया है…
भविष्य को देखे, वर्तमान को बनाये !
मुर्दों को नहीं, जिंदों को चलाये !!
आओ…आओ , हम सब मिलकर एक ऐसा जहाँ बनाये ,
जहाँ सब हो स्वतंत्र , जहा सब हो समान !
जहाँ सब में हो बंधुता ! सबको मिले न्याय !
एक ऐसा ‘ अशोक राज ‘ बनाये !!
आओ…आओ , हम सब मिलकर एक ऐसा काम करे !
एक ऐसा इतिहास रचे ,
जो नाम हमारा रोशन करे ! इतिहास समाज का अमर करे !
हम सब ये जान ले , मन में हम ये ठान ले….
इतिहास तो अब बनाना है !
कबर भी खोदेंगे, इतिहास भी ढूंढेग़े !
मुर्दे में एक बार फिर, जान भी हम फूकेंगे !
इतिहास में खोया हुवा हमारा नाम भी ढूंढेग़े !
फुरसत में, हाँ… फुरसत में ये सब हम जरुर करेंगे !!
अब समय आया है… हाँ, अब समय आया है…
भविष्य को देखे, वर्तमान को बनाये !
मुर्दों को नहीं, जिंदों को चलाये !!
आओ…आओ , हम सब मिलकर एक ऐसा जहाँ बनाये ,
जहाँ सब हो स्वतंत्र , जहा सब हो समान !
जहाँ सब में हो बंधुता ! सबको मिले न्याय !
एक ऐसा ‘ अशोक राज ‘ बनाये !!
आओ…आओ , हम सब मिलकर एक ऐसा काम करे !
एक ऐसा इतिहास रचे ,
जो नाम हमारा रोशन करे ! इतिहास समाज का अमर करे !
हम सब ये जान ले , मन में हम ये ठान ले….
इतिहास तो अब बनाना है !
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=591638240968595&set=a.267277083404714.64323.100003672720193&type=1&theater
http://rashtriyasamaj.blogspot.in/2011/11/blog-post_22.html
https://www.facebook.com/IamGadariya/posts/295551877299640
Comments
Post a Comment