हट्टी:नागर वंश





हट्टी:नागर वंश

कालचुर्य कुलदेवी माँ महामाया तथा इष्ट देवता हाटकेश्वर महादेव की जय हो!
नागर वंश गुर्जर और ब्राह्मणों मे पाया जाता हैI नागर मुल हट्टी लोग हैI हाटकेश्वर नागर ब्राह्मणों की कुलदेवता हैI नागर ब्राह्मण दक्षिण एशियाइ हट्टी और पश्चिम यूरेशियन आर्यो का संयोग हैI

अभीरकालचुर्य (कलचूरी) युग।
प्राचीन मेसोपोटेमिया (सुरप्रदेश/सुमेरिया/सिरिया) के अभीर या सुराभीर नाग की ओर से विश्व को कृषिशास्त्र, गोवंशपालन या पशुपालन आधारित अर्थतंत्र, भाषा लेखन लिपि, चित्र मूर्तिकला, स्थापत्य कला (नगर शैली), नगर रचना (उन्ही के नाम से नगर शब्द), खाध्यपदार्थो मे खमीरिकरण या किण्वन (fermentation) प्रक्रिया की तकनीक (अचार, आटा/ब्रेड/नान, घोल/batter, सिरका, सुरा) इत्यादि जैसी सदैव उपयोगी भेट मिली है जो वर्तमान युग मे भी मानव जीवन और अर्थतन्त्र की द्रष्टि से अति महत्वपूर्ण है।
सोलोमन, हरप्पन, कुशाण से लेकर के कालचुर्य तक सभी अभीर राज्यो मे महारुद्र भगवान शिव, गोवंश (गाय, नंदी/वृषभ), देवी महामाया, धार्मिक स्थापत्य, सांप्रदायिक सदभावना, स्त्री दाक्षिण्य, लोकोपयोगी कार्य, लिपिज्ञान संशोधन, मुद्रा, सिक्के इत्यादि की महत्ता समानरूप से द्रष्टिगोचर होती है। उल्लेखनीय है की कालचुर्य इष्ट देवता महारुद्र भगवान शिव ब्रह्मा विष्णु महेश के त्रिदेव स्वरूप तथा कुल देवी माँ महामाया (सरस्वती, लक्ष्मी महिसासुरमर्दिनी का त्रिदेवी स्वरूप) का पूजन करते थे। उनका राज चिन्ह स्वर्ण नंदी (स्वर्ण वृषभ) था।
उस दौर के मध्य भारत मे कदंब उनके अनुगामी/वंशज चालुक्य, राष्ट्रकूट, कालचुर्य जैसे राजवंशो का आधिपत्य था। दक्षिण मे पल्लवो का आधिपत्य था। यह सभी इंडो आर्यन सिंथियन मूल के थे। कालचुर्यों का नाग चन्द्र वंश से नाता उनके शाकाद्वीपी मूल का ही द्योतक है।
यह सभी हिन्दू वैदिक संस्कृति आधारित राज्य व्यवस्था वाले राज्य थे।
Nagar are the Nagvanshi Brahmans and Gurjars have there origin from Hatti- Hatkar Dhangars.Hatkeshwar is the family diety/Kuldevta of Nagar Brahmans.Nagars were known for having excellent knowledge of well planned city construction.Sanskrit Word for the city is Nagar is derived from them.Harrapan city were constructed by Nagars.Some historian believe that Gehlot have there origin from Nagars.Nagars is the gotra found in Gurjars.Gehlot is the clan found in Hatti Hatkars.










Comments

Popular posts from this blog

धनगर समाजातील आडनावे-

List of Hatkar clans

About 108 clans(108 कुळ/कुल) of Dhangars and 22 sub castes (22 पोट जाती).