कल्पनाओ की कार्बन डेटिंग नहीं की जा सकती अभी तक हरप्पा की जो खुदाई हुए ........

कल्पनाओ की कार्बन डेटिंग नहीं की जा सकती अभी तक हरप्पा की जो खुदाई हुए है उसमे कही भी राम और कृष्ण के अवशेष नहीं मिले है यदि हिन्दू देवताओ [ विष्णु ] के अवशेष भी मिले हो तो वे 3000 वर्ष पुराने है मतलब हरप्पा संस्कृति को नष्ट करने के बाद जो संस्कृति विकसित हुए है उसके सबूत है , स्वरस्वती नदी के किनारे भी जो मंदिर मिले है वे 2500 से 3000 वर्ष पुराने मतलब हरप्पा संस्कृति के बाद के , ऋग वेद में राम और कृष्ण का कही उल्लेख नहीं है , हरप्पा संस्कृति में लोगो को दफनाया जाता था जो हिन्दू संस्कृति के उलट है , सनातन धर्म सबसे पुराण है जिसमे ईश्वर के निराकार रूप की पूजा होती थी अब आप बताईये की 5000 वर्ष पुराने भगवान के मंदिर कहा से मिल जायेगे , यदि इसरो वाले ये कहेंगे की हमारे चंद्रयान ने चन्द्रमा पर इंसान देखा तो क्या नासा वाले मान जायेगे क्योकि नासा वाले उस इंसान को नहीं खोजेंगे वो तो पहले ये खोजेंगे की ऑक्सीज़न और पानी कहा है |इससे साबित होता है की आर्य धीरे धीरे यहाँ पाँव पसारे है

Comments

Popular posts from this blog

धनगर समाजातील आडनावे-

About 108 clans(108 कुळ/कुल) of Dhangars and 22 sub castes (22 पोट जाती).

List of Hatkar clans