शहरी जातिवाद का सच!

हमारी दूसरी संतान हमारा कर्ज चुका रही है............
Dilip C Mandal
शहरी जातिवाद का सच!
एक समान क्वालिफ़िकेशन और वर्क एक्सपीरिएंस वाले 50 Bio Data यानी Resume तैयार कीजिए। 25 कैंडिडेट का नाम इन टाइटिल के साथ लिखिए, जैसे कुशवाहा, पाल गडरिया, धनगर, अंसारी, यादव, जाधव, महतो, मौर्य, मुंडा, मंसूरी, पासवान, सोरेन, शाक्य, कांबली, अहीर, लोधी, जाटव, राजभर, गुर्जर, मीणा, बिंद वगैरह वगैरह। बाकी पच्चीस में नाम वही रखिए और टाइटिल बदलकर जोशी, पांडे, अग्रवाल, बंसल, दुबे, चतुर्वेदी, शर्मा, तिवारी, राजपूत,ठाकुर,राय वगैरह वगैरह रखिए।
इन बायो डाटा को अलग अलग प्राइवेट कंपनियों में भेजिए। देखिए कि इंटरव्यू का बुलावा किन टाइटिल वाले बायो डाटा पर ज्यादा आता है।
दिल्ली-एनसीआर की कंपनियों पर इसे आज़माकर देखा जा चुका है। शहरी जातिवाद में शक की गुंजाइश नहीं होती।
करके देखिए।
https://www.facebook.com/vinaykumar.madane/posts/702938006505284

Comments

Popular posts from this blog

धनगर समाजातील आडनावे-

List of Hatkar clans

About 108 clans(108 कुळ/कुल) of Dhangars and 22 sub castes (22 पोट जाती).